शनिवार को शिब्ली नेशनल पी0जी0 कालेज आज़मगढ़ एवं डी0ए०वी० पी०जी0 कालेज आज़मगढ़ के छात्र नेताओं के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का पुतला फूंका गया। इस छात्रों ने चीन विरोधी नारबाजी भी की और कहा कि जब तक चाइना अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। हम भारत सरकार से मांग करते है कि चीन को करारा जवाब दिया जाए अपने सैनिकों का बदला लिया जाय और चीन के साथ सभी रिश्ते समाप्त कर दिया जाय॑। चीनी सैनिकों ने जिस प्रकार हमारे सैनिकों को धोखा देकर मारा है, हम चीन के इस घृणित कार्य की घोर निंदा करते हैं । कार्यक्रम में छात्रनेताओं ने शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना करते हुए चीन के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से योगेश पाल योगी, सुनील कुमार, अली दाउदी , आशीष यादव, शारिक खान आजमी, विशाल चन्द्र यादव, देवदत्त उपा६याय, अमर बहादुर यादव, मो0 कामरान, रितेश पाल, आनन्द यादव, अभिषेक यादव आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं