लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का बिगुल फूंकते हुए एक आवश्यक बैठक वरिस्ठ नेता शमीम अहमद खान के आवास पर की जिसमें पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी होने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ताओ व बूथ प्रभारी , बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी को लग जाना है और मौजदा सरकार में हो रहे ग़रीबों के उत्पीड़न पत्रकारों पर अत्याचार बढ़ रहे अपराध सहित किसानो को दबाने की हर उस कोशिस को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है

साथ ही देश जनता को इसके लिए जागरूक भी करना है इस अवसर पर कई बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी का चयन भी किया गया साथ ही 13 फ़रवरी को होने वाले महिला घेरा आंदोलन की रूप रेखा भी तय की गई बैठक का संचालन अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद खान किया इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ लालगंज महिला अध्यक्ष मनीषा गौंड , रम्मन यादव , डॉक्टर राम प्यारे , हरीशचंद यादव , बीडी , ठाकुर सरोज , अरमान खान , तनवीर अहमद , राम नवल यादव , सरवर क़ुरैशी उर्फ़ नाटे, सलीम अहमद , मोहम्मद राशिद , फ़ैसल खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं