लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के परसौरा जगदीशपुर गांव में विकास को लेकर प्रधान अजय उर्फ विक्की राजपूत काफी सक्रिय हैं तथा इनके प्रयास से ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। बातचीत में उन्होंने बताया की गांव में जहां भी नाली और खड़ंजा आदि की आवश्यकता है वहां कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया की गाँव की सड़क जो की काफ़ी जर्जर थी जिसपर लोगों को आवागमन में काफ़ी तकलीफ़ होती जिसके चलते खराब सड़क को दृष्टिगत रखते हुए यह गौरी चरण चौहान के घर से लेकर लल्लन चौहान के घर तक खड़ंजा लगाया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए तन्मयता पूर्वक वह लगे हुए हैं तथा 5 वर्षों में गांव का चहुमुखी विकास कर के ही दम लेंगे ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/12/3C2330F2-190D-4405-80A2-74E994B0A01C-660x330.jpeg)