लालगंज आज़मगढ़ | पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में व सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक देवगाँव शशि मौली पांडेय के कुशल नेतृत्व में एसआई योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह एक मुक़दमे से सम्बन्धित प्रदीप राजभर पुत्र रामकृत निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर, अजय चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी चच्चूपुर धनेवा थाना तरवाँ, मुख्तार राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाड़ा थाना तरवाँ को समय करीब 08.55 मिनट पर तरवाँ बार्डर पर पुलिया के समीप से पुलिस हिरासत में ले लिया गया जिनके पास से चोरी की तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराते हुए अभियुक्तों गिरफ़्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ कांस्टेबल राहुल यादव उपस्थित रहे
