लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए कल गुरुवार को लालगंज क्षेत्र में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी तेजी से चल रही है।इसके लिए कई टीमें लगाई जाएंगी। इन टीमों में कई कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। लालगंज सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मेजर एसके सिंह ने बताया कि इसमें हर कैम्प में एक वेरीफायर, सत्यापन कर्ता,आशा और स्टाफ नर्स की चार सदस्यीय टीमें होंगी।अधिकारी समय-समय पर कैम्प की मानीटरिग भी करते रहेंगे ।गांव-गांव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी आशा को दी गई है। उन्होंने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया की गुरुवार को मेगा कैम्प का आयोजन सभी एनम सेंटर , आनंद महिला स्कूल बसेरवॉ , एसबी इण्टर कालेज लहूँआ , सुन्दर लाल स्मारक इण्टर कालेज श्रीकांतपुर और सामुदायिक स्वास्थ के केंद्र लालगंज में किया जाएगा । जिसमें 15 से 18 वर्ष के स्कूल के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जाएगा
Home / BREAKING NEWS / लालगंज क्षेत्र में छात्र छात्राओं के लिए गुरुवार को लगाया जाएगा मेगा कैंप सीएचसी इंचार्ज ने दी जानकारी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …