दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 13 के 14वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से हरा दिया. पहले प्रियम गर्ग की तेज़ तर्रार अर्धशतकीय पारी और बाद में सूझबूझ भरी गेंदबाज़ी के दमपर हैदराबाद इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रहा. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद 157 रन ही बना सकी. आखिरी दो ओवरों में सैम करन और महेंद्र सिंह धोनी ने भर्सक कोशिश की, लेकिन जीत उनसे दूर ही रह गई.सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. टी नटराजन ने 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट झटके. अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को भी एक एक सफलता मिली.
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …