लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण मिश्रा साधक बाबा का आज 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार सायं करीब 4:30 बजे हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। उनकी आयु करीब 70 साल थी। वह ग्राम सिधौंना तहसील लालगंज के मूल निवासी थे तथा वर्षों से हिंदी दैनिक आज के पत्रकार थे इसके साथ ही वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के भी पदाधिकारी थे। उनके निधन का समाचार प्राप्त होते क्षेत्र के पत्रकारों विनय शंकर राय , अनिल सिंह , मकसूद आज़मी , सत्येंद्र सिंह , अखिलेश कुमार मिश्र , मानिक चंद गुप्ता , धीरज सिंह के साथ वर्तमान प्रधान विष्णु मौर्य, वैभव सिंह हैप्पी, पत्रकार आरिफ अहमद, बेचू प्रधान, सुभाष चंद्र दिक्षित सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।
