लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कारगिल शहीद विजय दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा धूप बत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।हिंदी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने कारगिल में शहीद हुए लोगों को स्मरण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में धर्मेश पाठक ,राजनाथ यादव ,इन्द्रभानु चौबे ,अमर नाथ यादव ,ओमप्रकाश वर्मा ,विनय शंकर राय,आनन्द कुमार श्रीवास्तव,अंकुर मिश्रा, सुन्दर चौहान ,भोला गुप्ता ,हिमांशु सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं