मेंहनगर आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क हो गयी है चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई भी शुरू कर दी गयी है इसी क्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 व्यक्तियों ने अपने मकान पर समाजवादी पार्टी का झंडा छत पर लहरा दिया जिसे पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी अनुसार उक्त मामला मेंहनगर थाना क्षेत्र के भड़सारी गांव का है। जिसमें पहला मुकदमा मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल प्रकाश राय ने भड़सारी गांव निवासी रामकेर यादव पुत्र सरयू यादव के खिलाफ दर्ज कराया। वहीं दूसरा मुकदमा मेंहनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद आसिफ खान ने भड़सारी गांव निवासी रामजीत यादव पुत्र सरधू यादव व तीसरा मुकदमा इसी थाना के सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद मिश्र ने भड़सारी गांव निवासी शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय रामदास विश्वकर्मा के खिलाफ दर्ज कराया है। तीनों मुकदमे में पुलिस ने उल्लेख किया है कि तीनों आरोपित व्यक्ति अपने अपने मकान के छत पर समाजवादी पार्टी का झंडा लहरा रहे थे। जिसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। पुलिस ने उनके मकान के छत पर से सपा का लगा झंडा भी बरामद कर लिया गया है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं