लालगंज आज़मगढ़ । आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई न करने पर एसपी अनुराग आर्य ने मेहनाजपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिये हैं। एसपी की इस कार्रवाई से थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के मद्देनज़र एसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे व्यक्तियों को जिनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता, गड़बड़ी पैदा करने की आशंका है, उक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक 151, 107/16 व 116(3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा धनराशि में पाबंद कराये जाने का निर्देश दिया था। जिसमें मेंहनाज़पुर थाना प्रभारी पर संतोषजनक कारवाई नही करने पर जाँच बैठा दी गयी है
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं