लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के महोली गांव में क्रिकेट खेल रहा 12 वर्षीय बालक अचानक कुएं में गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग मौक़े पर जुटे और उसे कुंए से निकालने का प्रयास शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ से उसे चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन पीजीआई लेकर गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार तरवॉ थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी योगेंद्र राम का बड़ा पुत्र शुभम कुमार (12) अपने दोस्तों के साथ दरवाजे के सामने ही क्रिकेट खेल रहा था। बगल के इंद्रदेव राम के दरवाजे की तरफ गेंद गई जिसे दौड़ कर लाने गया शुभम अचानक कुएं के ऊपर चला गया। पुराना कुआं होने के नाते लकड़ी से ढका हुआ था, जिससे लकड़ी टूट गई और शुभम कुंए में गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो परिवार के सहित आसपास के लोग जुटे। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने फांस के सहारे घंटों बाद शुभम को बाहर निकाला और तत्काल तरवां हॉस्पिटल ले गए जहां से डॉक्टर ने पीजीआई के लिए रेफर कर दिया पीजीआई में चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। शुभम तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह कक्षा छह का छात्र था। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …