मेंहनगर आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेंहनगर में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनाव संचालन समिति की एक आवश्यक बैठक बजरंग वाटिका मैरिज हाल में मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक का संचालन अरूण सिंह ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हम लोग आज यह संकल्प लें की मेहनगर से कमल का फूल खिलाकर मंजू सरोज को भारी मतों से जिताकर योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगे। हम जनता के बीच में प्रत्येक घरों में सम्पर्क करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे उन्होंने कहा की योगी जी ने पांच वर्षों में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करते हुए गुन्डों और माफिया को जेल में डालकर शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य किया हैं इतना ही नहीं कोरोना काल में योगी जी प्रत्येक परिवार को महीने में दो बार राशन गैस पांच सौ रुपए देने का कार्य किया आवास शौचालय किसान सम्मान निधि साढ़े पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और छः लाख लोगों को स्व रोजगार योजना के अंतर्गत जोड़ने का कार्य किया गया

40 मेडिकल कॉलेज, पांच एम्स, तीन विश्वविद्यालय का शिलान्यास करतें हुए पांच हवाईअड्डे बनवाने का कार्य किया गया ऐसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई। साथ ही 2 फरवरी को पंचायत इन्टर कॉलेज मेंहनगर में प्रधानमंत्री की वर्चुअल बैठक को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मेंहनगर से भाजपा की प्रत्याशी मंजू सरोज के साथ बिहार प्रदेश से आए प्रवासी अर्जुन राम, जिला महामंत्री नन्हकू राम सरोज, सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौक़े पर विधानसभा प्रभारी आदित्य नारायण राय, मंडल प्रभारी मनीष सिंह, किसान जिला मंत्री राजेश सिंह कटहन, मिडिया प्रभारी विधानसभा मेहनगर मुकेश सिंह , हरीराम, रत्नाकर, अरविंद सिंह, रणबीर सिंह, सुधीर राय, कमलेश सिंह, आलोक पटेल सहित आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं