मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय कस्बे के काग्रेंस पार्टी कार्यालय पर विधानसभा ईकाई मेंहनगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बापू जी के बताऐ रास्ते पर चलते हुए सत्य और अहिंसा और ईमानदारी के साथ राष्ट्र सेवा की शपथ ली।इस अवसर पर काग्रेंस की महिला जिलाध्यक्ष और मेंहनगर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की जीवन पर सादगी, सदाचार, ईमानदारी, और सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश को एक सूत्र मे पिरोते हुए राष्ट्र को अग्रेंजी से मुक्त कराया था जिसके आगे अग्रेजों को झूकना पड़ा साथ ही उन्होंने कहा की आज के परिवेश में यदि बापू होते तो जाति,धर्म और मजहबों में बटी राजनीति से उन्हें अपार कष्ट होता। बापूजी सदैव बशुधैव कुटुम्बकम के सपनों को साकार करने के लिए अपने को समर्पित कर दिया था।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला मंत्री रमेश राजभर, ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अली हसन आजमी, जगदीश पासवान सहित आदि रहे।
