लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार कर्मराज सरोज लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के घर -घर जाकर सबका पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं और अपनी जीत के लिए लोगों से आशीर्वाद मांग रहे है इस दौरान वह आज क्षेत्र के सिसरेडी़, गोसाई की बाजार , दुलारगंज, देवगांव , ऊंचेगांव , पुरुसडी़, खनिहरा, बरदह , सरायमोहन , मईखरगपुर सहित इत्यादि कई गांवों में जनसंपर्क किया आपको बता दें की कई सालों तक कर्मराज सरोज बैंक मैनेजर रहकर जनता की सेवा किये है अब वह विधायक बनकर लालगंज विधानसभा की जनता का सेवा करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं अगर लालगंज विधानसभा से चुनाव जीतता हूं तो युवाओं के लिए रोजगार और बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था करूंगा और हमारे क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय नहीं है जिसकी मैं मांग करूंगा कि हमारे क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय बने और दलितों पिछड़ों तथा पासी समाज के विकास के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा और सदन में अपने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए आवाज उठाऊंगा ।
Home / BREAKING NEWS / लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार कर्मराज सरोज ने सिसरेडी़, गोसाई की बाजार , दुलारगंज सहित कई गांव में किया जनसंपर्क ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …