लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर निवासी एक युवक की सात वर्ष पूर्व तरवां थाना क्षेत्र के कंचनपुर की एक युवती से शादी हुई थी। डेढ वर्ष पूर्व कैंसर बीमारी से युवक की मौत के बाद पत्नी का एक युवक से प्रेम हो गया। इसी बीच गुरूवार को वो अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी कि देवगांव मसीरपुर तिराहे के समीप ग्रामीणो ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद उसे लालगंज पुलिस के सुपर्द कर दिया। रेतवां चंद्रभानपुर के ससुराल पक्ष के लोगो ने मायका पक्ष के लोगों को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच समझौता हुआ। गुरुवार की देर शाम प्रेमी प्रेमिका एक साथ रहने का निर्णय लिये जाने के बाद दोनो के स्वजनों ने लालगंज पुलिस पर लिखित समझौता कराकर विदा कर दिया। यह मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।