देवगांव मे इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल कर दुकान पर जा रहे व्यक्ति से उचक्कों ने 50 हजार उड़ा दिया। देवगांव की इलाहाबाद की बैंक शाखा से राकेश चौहान पुत्र नखडु चौहान 50 हजार निकाल कर बाजार की ओर पहुंचा ही था कि 50 मीटर बाजार की ओर जाने पर दो उचक्के मास्क लगाए हुए उसके पास आए तथा उसका हाथ पकड़ कर बोले कि उनका 2 लाख रुपया जमा नहीं हो रहा है। आधार कार्ड भी लिए हैं, लेकिन वह जमा नही हो पा रहा है। इसी बीच उसे रुमाल में बंधी कागज की गड्डी थमाकर उसका पैसा ले लिए और बोले कि आप यहीं रुको, हम आगे से अपने परिचित को लेकर आ रहे हैं। वह कुछ समझ पाता इस पहले दोनों उचक्के फरार हो गए। रुमाल खोलकर देखने पर उसे आभास हुआ कि उसे जो दो लाख कह कर दिया गया है वह केवल कागज की गड्डी है। उसने बैंक जाकर इसकी सूचना बैंक पर तैनात गार्ड को दी। उसके अनुसार उसने यह पैसा अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए निकाला था। वह देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पलकापुर का निवासी बताया जा रहा है तथा चौकी मोड़ देवगांव पर उसकी वेल्डिंग की दुकान है।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में इलाहाबाद बैंक के पास एक व्यक्ति से उचक्कों ने उड़ाया 50 हजार रुपये ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …