लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के करिया गोपालपुर ग्राम के लालचंद पुत्र हरि सरकारी सफाई कर्मी है। अपने कच्चे मकान में चारपाई पर वह आज उस समय बुरी तरह घायल अवस्था में पाए गए जब परिजन उधर गये। परिजनों द्वारा शोरगुल करने और पुलिस को इसकी सूचना देने पर पुलिस द्वारा उन्हें सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सफाई कर्मी लालचंद के परिजन सुबह 6:30 बजे उनको जगाने के लिए गये तो देखा कि लालचंद बुरी तरह घायल अवस्था में पड़े हैं और शरीर खून से लहूलुहान है। परिजनों की चीख पुकार पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी। आनन-फानन में परिजनों व पुलिस के द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। लगभग 8 बजे वहां पहुंचे घायल लालचंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। उधर देवगांव कोतवाल शशि मौलि पांडे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी ने आजमगढ़ मुख्यालय से डाग स्क्वायड टीम व फॉरेंसिक टीम तलब किया और मौका मुआयना कराया गया है। लालचंद तीन भाइयों में छोटे थे। लालचंद की तीन लड़कियां हैं तथा वह वर्तमान में मेहरो जगदीशपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के करिया गोपालपुर में सफाई कर्मी अपने घर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला बुरी तरह घायल, सीएचसी से हायर सेंटर रेफर
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …