लालगंज आज़मगढ़ । पंजाब नेशनल बैंक शाखा खजुरी के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम धन्नीपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें कारपोरेट सामाजिक दायित्व पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा गरीब असहाय बच्चों को बैग सामग्री दी गई । बच्चों ने बैग और शिक्षण सामग्री पाकर काफ़ी खुश दिखे । इस मौक़े पर पंजाब नेशनल बैंक मऊ के उपमंडल प्रमुख व वरिष्ठ प्रबंधक मऊ विजय आनंद ने बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें पढ़ने पर बल देने की बात कही उन्होंने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं इस आशय से ही बच्चों को बैग और शिक्षण सामग्री देकर उन्हें उत्साहित किया गया हैं उपमंडल प्रमुख दीपक कुमार ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक द्वारा धन्नीपुर व रानीपुर को गोद लिया गया है। जिसके विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए गये इस अभियान में सामाजिक आर्थिक रूप से कमजोर असहाय बच्चों को सहयोग दिया जाता है। आज इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित कर 80 छात्र और छात्राओं को बैग व शिक्षण सामग्री दी गई ।उन्होंने बताया की ग्राम प्रधान यदि जमीन उपलब्ध करा दें तो बच्चों को पढ़ने के लिए वाचनालय की व्यवस्था की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव के समग्र विकास के लिए हम लोग पूरा प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर शाखा प्रबंधक खजूरी सचिन कुमार, बैंक मित्र संतोष वर्मा, नन्हे वर्मा , प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, पूर्व प्रधान बरखू राम, देवेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / धन्नीपुर में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बैग व शिक्षण सामग्री की गयी वितरित स्कूली बैग पाकर छात्र और छात्राओं के खिले चेहरे।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …