लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज डाक घर का प्रवर अधीक्षक योगेन्द्र मौर्य ने औचक निरीक्षक किया। इस दौरान डाक घर विभिन्न शाखाओं से इस वर्ष अब तक किए गए व्यवसाय की समीक्षा भी किए। प्रवर अधीक्षक योगेन्द्र मौर्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष के बचे हुए समय में बचत बैंक, पीएलआई योजनाओ हेतु दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने सभी डाकियों सहित समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे गांव में घर – घर जाकर उपरोक्त सेवाओं को जनता के द्वार पर उपलब्ध करवाएं।उन्होने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अब बीमा के क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। कोई भी ग्राहक इडिंया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा से संपर्क कर दो पहिया एवं चार पहिया बीमा के साथ साथ स्वास्थ्य बीमा भी करवा सकता है। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक डाकघर एसएल शाह, उप डाकपाल ज्ञानेंद्र सिंह, आजाद पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
