लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील रामपुर बढौना में करोडो रुपए की लागत से बनी जल निगम की टंकी शोपीस बनकर रह गई है। टंकी चालू न होने एवं पानी की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द टंकी चालू करने एवं पानी सप्लाई की मांग की है। विदित हो कि विकासखंड लालगंज के रामपुर बढौना में करोड़ों रुपए की लागत से विगत जून 2019 में डीह बाबा स्थान पर पानी की टंकी बनना शुरू हुई और लगभग एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार भी हो गई। स्थानिय ग्रामीणों ने बताया कि टंकी बनने के बाद न तो वहां पर कोई कर्मचारी है न ही पानी की सप्लाई की जाति है। पानी की टंकी एवं उसके इर्द-गिर्द सुबह शाम गांव के कुछ लोगों का अनावश्यक जमावड़ा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीण एवं पूर्व प्रधान दुर्गेश पासवान ने कहा कि पानी की टंकी बनी, टंकी से सप्लाई के लिए रास्ते के किनारे खुदाई कर पाइप बिछाई गई लेकिन रास्ते की मरम्मत भी नहीं हो पाई। मान बहादुर सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से जब पूछा जाता है कि टंकी कब चालू होगी, पानी की सप्लाई कब होगी तो आजकल आजकल करके टाल दिया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर जल निगम के जे ई निरंजन भारती ने बताया कि टेस्टिंग और कनेक्शन का काम चल रहा है। इस अवसर पर प्रधानपति देवेंद्र चौहान, डॉ अरविंद, मान बहादुर सिंह, जतनू, संजय, रामलखन, कैलाश यादव, सियाराम, विशाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।
