लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव के चलते शरारती तत्वों और खलल डालने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शराब माफिया, चोर, लुटेरे, हथियार तस्कर व चुनाव में झगड़ा करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। 30 सितंबर से अब तक पुलिस ने चुनाव में खलल डालने वाले लोगों को चिह्नित कर गुंडा एक्ट में चालान किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटा है। पुलिस की ओर से बवालियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। पुराना रिकार्ड खंगालकर चुनाव में खलल डालने की आशंका के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में देवगाँव पुलिस ने कुल 40 लोगों खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है।
