लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं नगर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग कूड़ा उठने के बाद सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा न फेंके।नगर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए दो दर्जन जगहों पर नगर प्रशासन की तरफ से कूड़ादान रखवाया गया है। ईओ प्रहलाद पांडे ने बताया कि अब तक कुल 14 विभिन्न जगहों पर कूड़ादान रखवाया जा चुका है। शेष कूड़ादान रखवाने का क्रम चल रहा है।ईओ बताया कि घरों से निकले कूडे़ उठने के बाद सार्वजनिक जगहो पर न फेंके। सड़क पर कूड़ा फेकने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दो साल पहले नगर के सभी मोहल्लों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे नगर में 150 कूड़ेदान रखवाया गया था।उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए कूड़ा को निश्चित स्थान पर रखें कूड़ेदान में डालने से ही नगर स्वच्छ सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण भी सुरक्षित बना रहेगा जो आमजन के लिए हितकारी साबित होगा।
Home / BREAKING NEWS / सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई नगर प्रशासन ने लोगों से की अपील सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेकने से बचे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …