लालगंज आजमगढ़ । लालगंज सुरक्षित विधान सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और लालगंज के मौजूदा विधायक आजाद अरिमर्दन हथियारों से लैंस हैं। इनके पास नकदी कुल 10.50 लाख कैश है विधायक आजाद अरिमर्दन ने अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में इन सभी के अलावा एक फार्च्यूनर व जीप के साथ 100 ग्राम सोने का गहना भी बताया है। साथ उन्होंने ने कई एकड़ भूमि के मालिक भी दर्शाया है। इनके शपथ पत्र में मारपीट का एक मुकदमा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। वही इन्होंने अपनी वार्षिक आय 21.47 लाख होना बताया है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं