लालगंज आज़मगढ़ । जिले की मेहनगर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। इस सीट पर न विद्या चौधरी लड़ेंगी, न बृजलाल सोनकर और न ही वर्तमान विधायक कल्पनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने आधी आबादी का मान बढ़ाने के लिए इस सीट पर नए चेहरे को दांव पर लगाया है। पार्टी ने इस सीट पर पूजा सरोज सरोज को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में दस सीटों में से नौ सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सभी घोषित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में भी उतर गए हैं। सिर्फ मेहनगर सीट पर ही कई दावेदार होने की वजह से मामला उलझा पड़ा था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, विद्या चौधरी, पूर्व विधायक रामजग नामांकन पत्र खरीद कर दाखिले के लिए तैयार बैठे हैं। नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले यानी आज लखनऊ में पार्टी हाई कमान ने इस सीट से नए चेहरे के रूप में पूजा सरोज के नाम पर मुहर लगा दी। पूजा सरोज के समर्थक पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ से जहां रवाना हो गए हैं, वहीं आजमगढ़ में समर्थक नामांकन करने के लिए कागजात भी तैयार कर रहे है।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर से सपा ने खोला पत्ता पूजा सरोज सपा की उम्मीदवार घोषित समर्थकों में ख़ुशी की लहर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …