लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव के पास रात्रि में एक व्यक्ति के ऊपर रिवाल्वर की बट से प्रहार एवं जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देने तथा जान से मारने की धमकी के संबंध में गंभीरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालडीह गांव निवासी शिव बच्चन पुत्र रामदुलार रात्रि लगभग 10:00 बजे अपने बच्ची का इलाज कराने के लिए अमौड़ा जा रहे थे कि अमौड़ा गांव निवासी प्रमोद राय पुत्र रामाश्रय अपनी गाड़ी से क्रॉस करते हुए गाली गलौज के साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए रिवाल्वर के बट से सिर में प्रहार कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दी जिस संबंध में शिव बचन ने प्रमोद राय के खिलाफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति तथा जान से मारने की धमकी को लेकर गंभीर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद ने बताया है कि शिव वचन की तहरीर पर मुकदमा दज कर लिया गया है जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएंगी ।
Home / BREAKING NEWS / अमौड़ा में युवक से साथ की मारपीट जातिसूचक गाली के साथ जान से मारने की दी धमकी पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …