लालगंज आज़मगढ़ । विकास खंडों से निर्वाचन कंट्रोल रूम आजमगढ़ में तैनात किए गए लालगंज के 04 पंचायत सहायक सहित कई अनुपस्थित पाए गए। जिसे लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम में पंचायत सहायक/ग्राम रोजगार सेवक की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें कई पंचायत सहायक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इन सभी को फोन से अवगत भी कराया गया है, लेकिन अभी तक उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे पंचायत सहायकों में लालगंज के सदानंद सरोज, उमेंश कुमार, विश्वजीत कुमार, अश्वनी कुमार पिछले 36 दिनों से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। उक्त सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्टीकरण सहित अपनी आख्या 20 फरवरी तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिससे संबंधित पर अनुबंध समाप्ति की कार्रवाई की जा सके।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …