तरवॉ आजमगढ़ । तरवां क्षेत्र के राजमार्गों पर निराश्रित व छुट्टा पशुओं पर कोई रोकथाम नहीं लग पाने से आमजन पूरी तरह त्रस्त है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही छुट्टा व निराश्रित पशुओं के संबंध में जो भी योजनाएं हैं, यहां धरातल पर नगण्य व शुन्य हैं। दिन व रात सड़कों पर घूम रहे पशु हमेशा तरवा मार्ग पर वाहन स्वामियों में खतरे का व दुर्घटनाओ का कारण बन रहे हैं। जहां काश्तकार अपनी फसल को बचाने के लिए पूरी तरह परेशान हैं वहीं बाजार के व्यापारी भी काफी त्रस्त हो चुके हैं। शासन प्रशासन को भी इसके बारे में कई बार क्षेत्रवासी व व्यापारी अवगत करा चुके हैं। लेकिन नतीजा शुन्य है। लोगों का आरोप है कि ब्लॉक के अधिकारी इस गंभीर समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। पशुओं की वजह से आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है। तब भी यहां के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है।
