लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव में छात्र की सोमवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा गया वही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। जानकारी अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक राय पुत्र प्रदीप राय सोमवार को अपने पशुशाला में साफ-सफाई करने के बाद पशुओं को चारा खिला रहा था। इसी दौरान कटे तार में दौड़ रहे करंट की वह चपेट में आ गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और कक्षा 11 का छात्र था। दीपक की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …