लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चुनाव में ख़लल डालने वाले अपराधियों पर कारवाई कर रही ताकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके पुलिस ने कई मामलों में संलिप्त अपराधियों पर नकेल भी कस रही हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या व आबकारी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी जिसमें मेंहनाज़पुर निवासी भी दो व्यक्ति हैं जिनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि लूट के मामले में वांछित सुन्दरदास उर्फ एसपी हरिजन पुत्र बलिराज हरिजन, निवासी जमुनीपुर थाना मेंहनाजपुर तो वही हत्या के प्रयास का आरोपी अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय दिवाकर सिंह तिलखरा दानी का पुरा थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ के निवासी बताए गए हैं।
