लालगंज आज़मगढ़ । कंपोजिट विद्यालय विष्णुपुर के मुख्य द्वार और रास्ते को बांस, बल्ली से बंद करते हुए एक मनबढ़ उसे अपनी जमीन बताने लगा। स्कूल का गेट बंद होने से शिक्षक और छात्र धूप में बैठकर पठन-पाठन शुरू कर दिया। साथ ही घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम मेंहनगर को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर थानाध्यक्ष तरवां मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े तीन घंटे बाद अतिक्रमण हटाते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को काफी परेशानी हुई।मेंहनगर तहसील क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को कंपोजिट विद्यालय बनाया गया है। यहां पर कुल 470 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे बच्चे और अध्यापक स्कूल पहुंचे तो मुख्य रास्ता और स्कूल के गेट को बांस बल्ली से घेरा गया था। रास्ता बंद होने की वजह से किसी का भीतर प्रवेश नहीं हो सका। ऐसे में ज्यादातर छात्र-छात्राएं घर चले गए, लेकिन 252 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी लोगों को धूप में ही बैठाकर शिक्षक पढ़ाई करने लगे। साथ ही घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एसडीएम मेंहनगर के निर्देश पर एसओ तरवां मौके पर पहुंचे। अतिक्रमण हटवाते हुए अतिक्रमण करने वालों को हिरासत में लेकर थाने चले गए। करीब साढ़े तीन घंटे बाद अतिक्रमण हटने पर शिक्षक और छात्र विद्यालय में प्रवेश कर पाए।
Home / BREAKING NEWS / स्कूल के मुख्य द्वार को बांस बल्ली से किया बंद एसओ तरवां के कारवाई के बाद हटा अतिक्रमण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …