लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय वृद्धा की देर शाम सात बजे मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई। सहायक चिकित्सा अधीक्षक नियाज हसन ने बताया कि देवगांव निवासी वृद्धा को 19 फरवरी की शाम साढ़े तीन बजे गंभीर अवस्था में होल्डिग एरिया में भर्ती किया गया था।एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।इस प्रकार राजकीय मेडिकल कालेज में अब तक कोरोना से तीसरी लहर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार पुरुष व आठ महिलाएं हैं। मरने वालों में सात आजमगढ़, चार मऊ तथा एक गाजीपुर के निवासी हैं।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय मेडिकल कालेज में देवगाँव निवासी कोरोना संक्रमित वृद्धा की हुई मौत महामारी अधिनियम के तहत होगा अंतिम संस्कार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …