लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना की पुलिस ने सरायपल्टू गांव के प्रधान के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है। प्रधान पर आरोप है कि उसने विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कई लोगों के घर पर हैंड पाइप लगाया है। इसके साथ ही सिमेंट की बेंच लगाई है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी। लालगंज विधानसभा के उड़न दस्ता प्रभारी राजकुमार पुत्र दीनदयाल बन्ना ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के बाद प्रधान के विरूद्ध तहरीर दी। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र के सरायपल्टू गांव के प्रधान याम बिहारी पुत्र स्व. मूलचदं निवासी सरायपल्टू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
Home / BREAKING NEWS / प्रधान को कई हैंड पाइप लगाना पड़ा महँगा आचार संहिता के उल्लंघन में प्रधान पर मुकदमा हुआ दर्ज मची सनसनी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …