लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना की पुलिस ने सरायपल्टू गांव के प्रधान के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है। प्रधान पर आरोप है कि उसने विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कई लोगों के घर पर हैंड पाइप लगाया है। इसके साथ ही सिमेंट की बेंच लगाई है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी। लालगंज विधानसभा के उड़न दस्ता प्रभारी राजकुमार पुत्र दीनदयाल बन्ना ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के बाद प्रधान के विरूद्ध तहरीर दी। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र के सरायपल्टू गांव के प्रधान याम बिहारी पुत्र स्व. मूलचदं निवासी सरायपल्टू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं