लालगंज आज़मगढ़ । आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील इकाई निजामाबाद व तहसील इकाई मेहनगर की संयुक्त बैठक गंभीरपुर बाजार में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय मिश्रा उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं मंडल अध्यक्ष श्याम जी उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा साथ ही पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण उच्च स्तर पर कराने का प्रयास करेंगे साथ ही ग्रामीण अंचल क्षेत्र के पत्रकारों के लिए ₹10000 प्रति माह मानदेय सरकार से मांग करने की बात कही गयी साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 1000000 रुपए बीमा दिलवाने की केंद्र व राज्य सरकार से मांग की जाएगी उन्होंने सभी पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता पर ध्यान देने को कहा तथा पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने आए हुए सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा की सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आइडियल एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी संभव प्रयास करूंगा साथ ही सभी पत्रकारों की समस्या को लेकर उनके साथ खड़ा रहूँगा वही नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राहुल पाण्डेय ने आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, दीपक सिंह, रामायण सिंह, विशाल सिंह, वीरेंद्र पांडे, सरफराज पठान, अबू जैद खान, राजेश सिंह, आफताब आलम, मोहम्मद राजिक, महेश कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर बाजार में जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडे की अध्यक्षता में आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित संयुक्त प्रभारी ने कहा पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की ज़रूरत ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …