लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर पल्हना मार्ग पर सराय गांव के समीप मोटरसाइकिल ने सडक के किनारे खडे वृद्ध जोरदार टक्कर मार दी । आनन फ़ानन स्वजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ताडंकडीह गांव निवासी राम पलट 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सूक्खू राम सड़क के किनारे बैठकर बकरी चरा रहे थे की मसीरपुर से पल्हना की तरफ तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल राम पलट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस चौकी प्रभारी पल्हना को सौंप दिया । मृतक के तीन पुत्र हवलदार , गुलाबचंद व कमलेश हैं। मृतक के पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी है । मृत्यु की सूचना मिलने पर घर पर कोहराम मच गया।
Home / BREAKING NEWS / पल्हना मार्ग पर बाइक के टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत से मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …