लालगंज में भाजपा सरकार केंद्र द्वारा डीजल व पेट्रोल पर लगातार बढाये जा रहे दामों से बढ़ती हुई मंहगाई एंव कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था से देश की जनता के उपर बढ़ती हुई समस्याओं के सम्बंध में आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एंव वामपंथी दलों द्वारा राज्यव्यापी धरना व प्रदर्शन तथा विरोध प्रदर्शन अभियान के तहत लालगंज तहसील मुख्यालय पर महामहीम महोदय राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को सम्बोधित जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया तथा धरना प्रदर्शन किया गया विरोधी प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा उप्र राज्य कार्यकरिणी सदस्य कामरेड हामिद अली ने कहा कि आज जहाँ पूरी दुनियां के तेल उत्पादक देशो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व गिरावट से डीजल पेट्रोल के दाम सस्ते हुए है और पूरी दुनिया की जनता के साथ हमारे देश की जनता भी इस डीजल पेट्रोल के सस्ते दामो का लाभ उठा सके आज हमारे देश की केंद्र सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर मंगाई से कमर तोड़ रही है उत्पादक और वैट बढ़ा कर नाजायज तरीके से धन उगाही कर किसानों व ग़रीबो पर उत्पीड़न बोझ डाल रही है आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है जहां पूरी दुनिया कोविड 19 के वैश्विक महामारी से जूझ रही है भारतीय लॉकडाउन से औधोगिक धन्धे बन्द होकर चौपट हो गए है नौजवान बेकार होकर वापस घरों के लिए रहने के मजबूर हो गए है श्रमिक बेहाल हो गया है भूखमरी महँगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जुल्म अत्याचार बढ़ गए है दलित अल्पसंख्यक को पिछडे आर्थिक मंदी से मार खा रहे है देश की विकास दर की कमी है ऐसे में डीजल पेट्रोल के दाम जब से देश आजाद हुआ है पहली बार डीज़ल के दाम पेट्रोल दे अधिक होने से खेती करने को बाधित हो गए है केन्द्र सरकार ने डीज़ल पैट्रोल के दाम बढ़ा कर लोगो को अधमरा कर दिया प्रदर्शन के अध्यक्षता काo बी राम ने किया तथा प्रदर्शन ए आई एस एफ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोज़म्मिल ज़ाहिद अली ब्लाक मंत्री काo गंगादीन सीपीआई एम के डॉक्टर बशनता काo राही काo चन्द्रमोहन.रंजीत आज़ाद .बशन्त लाल यादव . अजीत राजभर.राजबहादुर यादव.सुनील मौर्य.तेजबदुर मौर्या.सोभनाथ यादव.दीपक यादव. अरुन सरोज. उपस्थित थे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज में बढ़ती हुई मंहगाई एंव कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था के सम्बंध में आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एंव वामपंथी दलों द्वारा राज्यव्यापी धरना व प्रदर्शन किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …