Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज परिसर मे रोवर्स रेजर्स के सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन ।

लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज परिसर मे रोवर्स रेजर्स के सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन ।


लालगंज आज़मगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज परिसर मे रोवर्स रेजर्स के सात दिवसीय समापन कार्यक्रम ध्वज शिष्टाचार व सर्व धर्म प्रार्थना से प्रारंभ किया गया । रोवर्स- रेंजर्स भारत स्काउट की प्रतिज्ञा व नियम को दोहरा कर दीक्षा संस्कार किया गया । वहीं रोवर्स – रेंजर्स द्वारा प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लाठी – डण्डे व कपडे से टेन्ट व भोजन बनाया गया । रोवर्स – रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेन्ट का निरीक्षण प्राचार्य डा समरबहादुर सिंह ने किया , तथा उन्होंने सब की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह कार्यक्रमों में भाग लेने से भविष्य के लिए सीखने का अवसर मिलता है। डा0 योगेश दयालु सिंह , डा0 दीपमाला मिश्रा , प्रशिक्षक डा0 जयंत पाठक ने किया । इस अवसर पर आशीष सिंह , अखिलेश कुमार उपाध्याय , डा0 शिवम्भरी मिश्रा , डा0 दुर्गावती सिंह , डा0 नीरज सिंह , अनन्त सिंह , अखिलेश सिंह , शुभम गिरी सहित अन्य रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!