लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुडहर कुटिया बस्ती गांव में खोईया हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष के मां बेटे समेत पांच लोग घायल हो गए चिकित्सकों के अनुसार इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पूर्व मारपीट के बाद घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में मोहम्मदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार मुडहर कुटिया बस्ती गांव निवासी घायल 55 वर्षीया कलावती पत्नी राजमन ने विपक्षी पर खोईया हटाने को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विपक्षी से पुरानी रंजिश चल रही थी जिससे विपक्षी झगड़ा करने की नीयत से अपना गन्ना पेर कर खोईया हमारे दरवाजे पर रख दिया जिससे हम लोगों को बाहर आने जाने में परेशानी होने लगी तो हमने विपक्षी से खोईया हटाने के लिए कहा। इसपर विपक्षी अपशब्द कहने लगे मना करने पर अपने साथियों व परिजनों के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारने लगे। उन्होंने बताया की मुझे पिटता देख 24 वर्षीय आकाश, 25 वर्षीय करन, 20 वर्षीया पुत्री गुंजा और खुश्बू बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षियों ने भी मारपीट कर घायल कर दिया। चिकित्सकों ने आकाश और करन की हालत गंभीर बताई है।
Home / BREAKING NEWS / मूडहर कुटिया बस्ती गांव में गन्ने की खोईया हटाने के विवाद में मारपीट कई घायल दो की हालत गंभीर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …