लालगंज आज़मगढ़ । चुनाव का महापर्व चल रहा है लोग बड़ी संख्या में पहुँच कर मतदान कर रहे है वही देवगाँव में भी भारी भीड़ के बीच सकुशल मतदान किया जा रहा जानकारी अनुसार 03 बजे तक वोटिंग प्रतिशत लालगंज में जहाँ 42% और आज़मगढ़ सदर में 45% हुआ मतदान, गोपालपुर में 46.1% सगड़ी में 45.9 मुबारकपुर में 47.4% , निजामाबाद में 43.2 प्रतिशत, फूलपुर पवई में 42.5%, दीदारगंज में 45.6%, अतरौलिया में 47% और मेहनगर में 47.8 हुआ मतदान।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं