लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेहनगर के धनीपुर रानीपुर के प्रधान पति ने एक व्यक्ति के उपर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों को साथ लेकर चकमार्ग नहीं बनने दे रहे हैं, गांव में ग्राम समाज की जगह पर कब्जा किया है, और चकमार्ग प्रधान द्वारा एक तरफ का निर्माण करा दिया गया है लेकिन एक तरफ एक व्यक्ति के द्वारा कार्य को बार बार रोका जा रहा है। जिसकी शिकायत प्रधान पति ने उपजिलाधिकारी से किया है, वहीं पर नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नक्सा बड़ा होने के कारण चकमार्ग की चौड़ाई बढ़ जा रही हैं , चक दारो द्वारा बताया गया कि दो दिन में मूल नक्सा उपलब्ध हो जाएगा इसके बाद चकमार्ग का समाधान हो जाएगा। वहीं पर चारागाह पर हो रहे अतिक्रमण को रूकवाने का आदेश दिया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। लेखपाल ने बताया कि चरागाह की भुमि आराजी संख्या 1161 में पांच एकड़ 370 कड़ी दर्ज है, जिस पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष मेहनगर को दी गई, लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई। वहीं पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जो लोग चारागाह पर कब्जा किया है उन लोगो के नाम से तहरीर देने के बाद ही कार्यवाही होगी।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के धन्नीपुर प्रधान पति ने नायब तहसीलदार के द्वारा चकमार्ग निर्माण न करने का लगाया आरोप उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं बना चकमार्ग।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …