लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के नवरसिया गांव में रात एक बजे मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की जानकारी पर जुटे आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल पंप के जरिए आग पर काबू पाया। गांव के अभिजीत शर्मा व परिवार के अन्य सदस्य रात में भोजन के बाद दूसरे कमरे में सो रहे थे। आग की लपटें उठने पर गर्माहट महसूस हुई तो स्वजन की नींद खुल गई। उनकी नजर आग की लपटों पर पड़ी तो शोर-गुल मचाते हुए परिवार के अन्य लोगों को जगाते हुए घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचते, उससे पूर्व आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जबतक लोग आग पर क़ाबू पाते तबतक काफ़ी नुक़सान पीड़ित का हो चुका था पीड़ित अभिजीत वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे इस आग में उनका गृहस्थी का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया ।
Home / BREAKING NEWS / नवरसिया में मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान हुआ नष्ट परिजनों ने भागकर बचायी जान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …