लालगंज आज़मगढ़ । आज मंगलवार को जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमतीनगर खनियरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका प्रीती सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं केवल चूल्हा चौका तक ही सीमित नहीं है बल्कि सभी क्षेत्रों में वह अपना नाम रोशन कर रहीं हैं। जहां वह हवाई जहाज चला रही हैं वहीं खेलों में भी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करके अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। यही नहीं महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके यह सिद्ध कर चुकी है कि वह किसी प्रकार से पुरूषों से कम नहीं हैं। प्रशांत प्रीतम तिवारी ने महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय के समन्वयक नरेंद्र तिवारी ने कहा कि हम सब को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए तथा उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढने का अवसर प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में साधना शर्मा, शिखा राय, प्रियंका गुप्ता, विनोद गुप्ता तथा विद्यालय के बहुत से छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया। गोष्ठी का संचालन सुरेश त्रिपाठी ने किया।
