लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के बलेपुर ग्राम निवासी मनोज कुमार पुत्र सामू राम घर से अपनी ससुराल बभनौली गया था आज उसका शव भिट्ठलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया तो सनसनी मच गयी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं जानकारी अनुसार मनोज कुमार कल शाम को अपनी ससुराल बभनौली गांव गया हुआ था आज उसकी लाश भिट्ठलपुर सिवान में मिली तो ग्रामीणों में इसकी सूचना पुलिस को दी लाश की खबर लगते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर जाँच की तो लाश की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुँचे पिता सामू राम ने शव की शिनाख्त अपने बेटे मनोज के रूप में की वही मृतक मनोज कुमार के पास दो लड़के थे मनीष व छोटू साथ ही उसकी एक लड़की सिमरन भी बतायी जा रही वहीं मृतक की मां भगवंती देवी का कहना है कि हमारी बहू ने हीं अपने मायके वालों को मिलकर मेरे बेटे की हत्या करवाई है। पुलिस ने भी सभी जानकारी लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं
