लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर में इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण करने एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय पहुँचे बुद्धवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निरीक्षण के दौरान 3 बजे तक 28 गर्भवती महिलाओं को टीटी का प्रथम ड़ोज व 08 महिलाओं को द्वितीय डोज लगाया गया । वही शून्य से दो वर्ष के 36 बच्चों को बीसीजी , पेंटा , खसरा ,खांसी ,पोलियो , निमोनिया , मस्तिष्क ज्वर का टीकाकरण व पोलियो की दवा जिंदगी के दो बूँद पिलाए गए। नियमित व संपूर्ण टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के टीकाकरण बूथ सोफीपुर , चिरकिहिट , व्यवहरा , बैरीडीह , मिर्जाआदमपुर , बरसेरवां का भी निरीक्षण किए।इस अवसर पर डाक्टर एसके सिंह , अनीता यादव बीसीपीएम, साधना एएनएम , आरती तिवारी स्टाप नर्स , अभिनव सिंह कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …