लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर में तहसील के गठन के बाद भी आज 23 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक अग्निशमन केंद्र की स्थापना नही की गयी जिससे स्थानीय किसानों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता हैं मेंहनगर तहसील अंतर्गत कुल 486 गांव है अब जबकि गेहूं के काटने का समय नज़दीक आ रहा तो किसानों के चेहरे पर चिंता छलक रही है वही कुछ किसानों का कहना है कि हर साल गर्मी अप्रैल माह से जून तक कटाई मे किसान लगा रहता है वही किसानों को कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं चिंगारी से तो कहीं राहगीर द्वारा आग लगी का शिकार होना पड़ता है वही किसानों में राज बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संतोष कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, जय नारायण शर्मा वह महेंद्र सिंह ने बताया की अब तक कितनी सरकार बनी और विधायक आए और चले गए लेकिन अग्निशमन केंद्र की व्यवस्था मेंहनगर में नही की गयी किसानों ने जिला अधिकारी से इसकी मांग की है मेंहनगर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जाय ताकि किसान अपनी फसल को आग लगने से बचा सके।
Home / BREAKING NEWS / अग्निशमन केंद्र नही रहने से किसानों को दिक़्क़तों का करना पड़ता हैं सामना किसानों ने अग्निशमन केंद्र बनाए जाने की माँग ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …