लालगंज आज़मगढ़ । दीदारगंज थाना पर पीड़ित अमित कुमार विश्वकर्मा पुत्र मुन्नीलाल विश्वकर्मा ग्राम हड़वा थाना दीदारगंज द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे आलमारी से 20000 हजार रूपये तथा जेवारात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी वही एक और मामले में पीड़ित दिनदयाल यादव पुत्र प्रिजविहारी यादव ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज द्वारा भी बकरी चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी थी पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू की वही इसी क्रम दोनो मामलों को लेकर उपनिरीक्षक नागेश चौधरी मय हमराह के द्वारा हाईड्रील चौराहा पर से चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसमें एक ने अपना नाम रवी यादव पुत्र अमरबहादुर यादव ग्राम बनपुरवा थाना दीदारगंज बताया जिसके पास से चोरी किए गये आभूषण बरामद किया गया तथा दूसरा युवक नाबालिक पाया गया जिसने बकरी की चोरी घटना में अपना हाथ होना बताया पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों पर आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता के साथ उप निरीक्षक नागेश चौधरी कांस्टेबल दुर्गेश गौड़, कांस्टेबल हरेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल कन्हैया कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/03/ED4ADB2D-33E8-4DEA-BB7A-17A5E7820226-660x330.jpeg)