लालगंज आज़मगढ़ । दीदारगंज के गुवांई गांव में नानी व नातिन की हत्या से हड़कम्प मच गया इलाके में डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। वही मौक़े पर एसपी अनुराग आर्य ने पहुँचकर घटना की जानकारी ली साथ ही घटना स्थल पर पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम व चार थानों की पुलिस को लगा दिया गया है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद गांव में चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवांई गांव में लीलावती गुप्ता पत्नी उमाशंकर गुप्ता व नातिनी आंचल गुप्ता रहती थी। सुबह दोनों लोगों का शव देखा गया। तो गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश लग गयी हैं ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं