गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करीब टिड्डियों का दल लालगंज तहसील के तमाम गांव से होता हुआ पूर्वी दिशा में जाते हुए देखा गया। गौर से देखने तथा कुछ के नीचे उतारने पर लोगों के समझ में आया कि यह टिड्डी दल है। जो पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए प्रदेश में प्रवेश किया था। आज इसके स्थानीय क्षेत्र में प्रवेश करने से किसानों की नींद उड़ गई। यह जहां फसलों को व्यापक क्षति पहुंचा सकते हैं वहीं इनके आगमन से खरीफ की फसल को लेकर भी किसान पूरी तरह भयभीत हो गए। किसानों के अनुसार अगर यह रुक गए तो आगामी खरीफ तथा धान की फसल नहीं बच पाएगी। देवगाँव क्षेत्र के बसही मे यह नीचे भी उतरे जहां किसानों ने किसी प्रकार इन्हें भगाया।
