बीते 28.05.2020 को थाना देवगाँव आजमगढ़ अन्तर्गत ग्राम चकमुजनी में अच्छे लाल अपने भाई व अपने माँ के साथ एसबीआई लालगंज से पैसा निकालकर टेम्पो से घर आया टेम्पो से घर पर उतरते ही बैंक से पीछा कर रहे एक अपाची पर तीन अभियुक्तो द्वारा झोला में रखा 2 लाख रूपया छीन कर भागने लगे विरोध करने पर फायर भी किये। जिसके सम्बन्ध में श्री अच्छे लाल द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 99/2020 धारा 392 भादवि बनाम अपाचे मोटर सायकिल सवार 03 बदमाश अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।
इस लूट के बाद स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीमो का गठन किया गया। विवेचना एवं अनावरण के दौरान बैंक एवं अन्य सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यो से अभियुकतगण 1- राजेश यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी अमरा अराजी देवली थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर तथा दूसरा सुभाष यादव पुत्र घुरहु यादव निवासी बम्बावनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर साथ ही आफताब अहमद उर्फ राहुल पुत्र अशफाक निवासी कस्बा देवगाँव जनपद आजमगढ़ का नाम अपराध की घटना को अंजाम देने में तथा अभियुक्त 4- राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ और संजय यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर के साथ महेश यादव पुत्र बैजनाथ निवासी देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर का नाम घटना में पीड़ित पक्ष की बैंक से ही रैकी करने एवं मुख्य लूटेरों को कवर प्रोटक्शन भूमिका करने में प्रकाश में आया है।
क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमलेश मौर्य व प्रभारी निरीक्षक सरायमीर अनिल कुमार सिंह द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त 1- संजय यादव पुत्र दशरथ यादव नि. मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 2- महेश यादव पुत्र बैजनाथ निवासी देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को आज दिनांक- 25.06.2020 को उनके घर से समय करीब 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त संजय यादव के पास से लूट के 22800 रूपये व घटना मे शामिल असलहा एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतुस अभियुक्त महेश के कब्जे से लूट का कुल 2200 रूपया बरामद किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्तगण को माननिय न्यायालय भेज दिया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव व महेश यादव अपराध की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाईन्ड राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव करियागोपालपुर का रहने वाला है। जिसनें इस लूट की योजना बनाई एवं अन्य सदस्यों को संगठित किया तथा पीड़ित की लगातार रैकी करता रहा। इस घटना के दिन इन लोगों ने आजमगढ़ शहर के सिधारी क्षेत्र में यूनियन बैंक व इलाहाबाद बैंक की भी रैकी किया था। लेकिन मनमुताबिक काम न होने पर यह लोग लालगंज चले गये और इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में शामिल संजय यादव पुत्र दशरथ यादव इससे पहले भी लूट एवं हत्या के मामले में जेल जा चुका है। तथा थाना केराकत जनपद जौनपुर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने की जानकारी सामने आयी है।
इस लूट का पर्दाफ़ास करने व गिरफ्तार करने वाली टीम
मे विमलेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव के साथ
अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सरायमीर उ.नि. मानिकचन्द तवारी उ.नि.अभिषेक सिंह कांस्टेबल परवेज अख्तर कांस्टेबल दिलीप पाठक कांस्टेबल अखिलेश यादव कांस्टेबल अखिलेश गौड़ उ0नि0 संजय कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी आजमगढ़ कांस्टेबल औरंगजेब स्वाट टीम आजमगढ़ साथ ही कांस्टेबल अमित सिंह स्वाट टीम आजमगढ़ थे