लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेंहनगर के आर्युवेदिक फार्मेसी कॉलेज खरगपुर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गयी एक तरफ जिले की सभी सीट हारने का अफसोस सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था तो वहीं पर प्रचंड बहुमत से दूसरी बार सत्ता में वापसी कार्यकर्ताओं के चेहरे की खुशी बयां कर रही थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को होली मिलन की बधाई दी श्री सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हार नहीं मानेंगे, रार नहीं ठानेगे की तर्ज पर हम लोग नये जोश के साथ एमएलसी का चुनाव लड़कर जीत हासिल करेंगे और जोश के साथ 2024 की तैयारी में जुटगें कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी कान्त पांडेय, मंडल अध्यक्ष कूष्ण बिहारी सिंह ने सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सहजानंद पांडेय ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नन्हकू राम सरोज ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …