लालगंज आज़मगढ़ । आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील मेंहनगर की मासिक बैठक आज रविवार को परमानपुर में तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें तहसील अध्यक्ष ने बताया पत्रकारों के हित के लिए तथा पत्रकारों के मान सम्मान के लिए संगठन हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहा है और रहेगा । इस अवसर पर पूर्वांचल प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि पत्रकार भीड़ का अंग नहीं है पत्रकार एक बुद्धिजीवी वर्ग से संबंधित है जिसके मान सम्मान पर किसी भी तरह का कोई भी ठेस नहीं आना चाहिए जिसके लिए हम सभी को एक होकर के कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार और मान सम्मान के साथ छेड़छाड़ यह संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर पत्रकार श्री मुकेश सिंह ने बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों के हित के लिए कार्य करता है और करता रहेगा इसलिए हम सभी को संगठन को मजबूत बनाए रखना है जिसके लिए प्रत्येक महीने हम सभी को मीटिंग में अवश्य उपस्थित होना चाहिए। पत्रकार विशाल सिंह ने बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ही एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ सकता है। सभी संगठन के लोगों ने आजमगढ़ के पत्रकार सौरव उपाध्याय के ऊपर हुए फर्जी मुकदमे की घोर निंदा करते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द फर्जी मुकदमे को वापस लेने की बात कही ।इस अवसर पर डॉ राम सुंदर पत्रकार को आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मेहनगर तहसील में सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की परमानपुर में हुई मासिक बैठक पत्रकारों पर हो रहे फ़र्ज़ी मुक़दमों पर हुई चर्चा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …